Wednesday, December 18, 2024

विवाद से विश्वास 2024: गुरदासपुर में जागरूकता कार्यक्रम

गुरदासपुर में विवाद से विश्वास 2024 योजना पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य करदाताओं और कर विशेषज्ञों को इस योजना के लाभों और इसके क्रियान्वयन के बारे में जागरूक करना था।

कार्यक्रम में कर विशेषज्ञों और करदाताओं की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। “जितना सरल समाधान होगा, उतना ही मजबूत कर प्रणाली बनेगी।” इस सोच के साथ इस कार्यक्रम ने विवाद समाधान और पारदर्शिता की दिशा में एक और कदम बढ़ाया।

इस कार्यक्रम को मीडिया द्वारा भी सराहा गया और इसे व्यापक कवरेज मिली। यह कवरेज योजना की जागरूकता बढ़ाने और इसे और अधिक करदाताओं तक पहुंचाने में सहायक होगी।





No comments:

Post a Comment

My Guest Talk at Delhi Technological University (DTU)

  “Am I still relevant in the market?” That was the first question on the opening slide of my talk at Delhi Technological University (forme...